क्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती होक्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती होफिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता हैजीवन का हर सपना अब सच्चा लगता हैक्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती होक्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो
तारीफ़ करोगे कब तक? बोलो, कब तक?मेरे सीने में साँस रहेगी जब तककब तक मैं रहूँगी मन में? हाँ, मन में?सूरज होगा जब तक नील गगन में
फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता हैजीवन का हर सपना अब सच्चा लगता हैओ, क्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती होतुम प्यार से प्यारी हो, तुम जान हमारी हो
ओ-ओओ-ओ
ख़ुश हो ना मुझे तुम पाकर, मुझे पाकर?प्यासे दिल को आज मिला है सागरक्या दिल में है और तमन्ना, है तमन्ना?हर जीवन में तुम मेरे ही बनना
फिर से कहो, कहती रहो, अच्छा लगता हैजीवन का हर सपना अब सच्चा लगता हैओ, क्या ख़ूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती होतुम प्यार से प्यारे हो (तुम जान हमारी हो)तुम प्यार से प्यारे हो (तुम जान हमारी हो)